शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

प्रकोष्ठ प्रभारी गंभीरता से चुनाव संबंधित कार्य संपादित करें : गुप्ता


मतदान केन्द्रांे पर आवश्यक सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 05 अप्रैल। समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी गंभीरता से चुनाव संबंधित कार्याें को संपादित करें। ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाए जा सके। टीम भावना से कार्य करने के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लोकसभा चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए प्रकोष्ठ प्रभारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मतदान दलांे, पीठासीन अधिकारियांे एवं सेक्टर अधिकारियांे के साथ लोकसभा चुनाव मंे नियुक्त किए गए समस्त कार्मिकांे को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के दौरान सीआरसी प्रक्रिया, मॉकपोल, मतपत्र लेखा के बारे में मतदानकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करें। ताकि उनको फील्ड मंे कार्य संपादित करते समय किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रकोष्ठ प्रभारियांे से अब तक की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने मतदान केन्द्रांे पर आवश्यक सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव में चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों तथा वल्नरेबल पॉकेट्स में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस थानांे मंे हथियार जमा करवाने के साथ संदिग्ध लोगांे को पाबंद करवाने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव डयूटी मंे होने के कारण मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए आवश्यक रूप से ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट जारी किए जाए। उन्हांेने होर्डिग्स साइटस आवंटन एवं राजकीय महाविद्यालय मंे व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के बारे मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियांे के बारे मंे अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी कराई। राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने एमसीसी प्रकरणांे की जानकारी दी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमार सिंह ने सी विजिल की प्रगति, वेब कास्टिंग की कार्य योजना एवं वीडियोग्राफरांे के प्रशिक्षण के बारे मंे बताया।
                बैठक के दौरान उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, तहसीलदार जगदीशपालसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...