शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

शनिवार को चेटीचंड के दिन भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे


                बाड़मेर, 05 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान 6 अप्रैल शनिवार को चेटीचंड के सार्वजनिक अवकाश पर भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत 9 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 6 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। किन्तु इस तिथि को निर्धारित समय के दौरान नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। क्योंकि परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 (1881 का अधिनियम 26) के तहत वित्त विभाग की 14 दिसम्बर, 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया हैं। उन्हांेने बताया कि 7 अप्रैल रविवार को राजकीय अवकाश रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...