शनिवार, 24 नवंबर 2018

केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण


                बाड़मेर, 24 नवंबर। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
                लाईजनिंग अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्री शर्मा ने क्षेत्र के पचपदरा नेवई रेवाड़ा थोब आदि गांवों के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण कर सहज और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही व्यवस्था की सुनिश्चिता परखी।इस दौरान उपस्थित संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों ने केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय,खिड़कियों की जाली सहित मतदान कक्षों की योजना से अवगत कराया। पर्यवेक्षण उपरांत पर्यवेक्षक शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी पचपदरा से मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुविधाओं सहित आदर्श आचार संहिता के संबंध में बैठक कर समीक्षा की तथा कहा कि आदर्श आचार संहिता का व्यापकता से क्रियान्वयन  किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...