गुरुवार, 6 सितंबर 2018

रिफाइनरी कारपोरेट जिम्मेदारी संबंधित कार्य योजना बनाने के निर्देश


                बाड़मेर, 06 सितंबर। पचपदरा मंे लगने वाली रिफाइनरी कारपोरेट जिम्मेदारी के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के संबंध मंे गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि रिफाइनरी के 25 किमी के दायरे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के विस्तृत कार्य योजना बनाई जानी है। इसके लिए आधारभूत एवं जनहित से जुड़े कार्याें को चिन्हित करते हुए विभागवार प्राथमिकता से प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने चिकित्सा एवं जलदाय सार्वजनिक निर्माण, कृषि, वन, जलदाय विभाग तथा डिस्काम के अधिकारियांे से विभागवार प्रस्तावित किए जाने वाले कार्यांे के संबंध मंे विचार-विमर्श करते हुए आगामी दो दिनांे मंे कार्य योजना भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि कार्य योजना भिजवाते समय प्रस्तावित कार्याें की प्राथमिकता निर्धारित की जाएं। बैठक मंे उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, हेमंत चौधरी, बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...