बुधवार, 5 सितंबर 2018

मोतीखान बाड़मेर स्वीप आईकान नियुक्त


इंडियन आईडल फेम लोक कलाकार मोतीखान देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश

                बाड़मेर, 05 सितंबर। इंडियन आईडल फेम लोक कलाकार मोतीखान को बाड़मेर जिले मंे स्वीप आईकान नियुक्त किया गया है। वे बाड़मेर जिले मंे जागरूकता संदेश के जरिए मतदाताआंे को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
                इंडियन आईडल फेम लोक कलाकार मोतीखान को जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वीप आईकान नियुक्त करने संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, प्रोफेसर मुकेश पचौरी उपस्थित रहे। विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप आईकान मोतीखान बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाली जागरूकता गतिविधियांे मंे शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि मोतीखान प्रसिद्ध रियलिटी शो इण्डियन आईडल जूनियर के सिजन 2 मंे शामिल हुए थे। बहुत सारे दर्शक मोती खान का आवाज़ सुनकर प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम मंे सोनाक्षी सिन्हा, विशाल डडलानी, शलमालि खोलघडे और सलीम मर्चन्ट जज थे। हुसैन कुवाजरवाला और आशा नेगी इस कार्यक्रम के मध्यस्थ थे। मोती खान बहुत ही सुरीली आवाज मंे राजस्थानी गीतांे के साथ शान, किशोर कुमार और सोनु निगम जैसे गायकांे के गीतांे की प्रस्तुति देते है। वह इण्डियन आईडल जूनियर के सीजन 2 के सर्वश्रेष्ठ पांच गायकांे मंे से शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...