गुरुवार, 6 सितंबर 2018

एनएफएसए मंे शामिल परिवारांे को मिलेगा मोबाइल


                बाड़मेर, 06 सितंबर। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल सभी परिवारांे को एक हजार रूपए के मोबाइल फोन तथा इंटरनेट कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ताकि जरूरतमंद परिवारांे को घर बैठे ही मोबाइल के जरिए सरकारी योजनाआंे की जानकारी मिल सके।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल सभी परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। जिले मंे 7 सितंबर से प्रारंभ होने वाले शिविरों में पात्र परिवारों को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 7 सितंबर को बाड़मेर एवं बालोतरा पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रांे मंे प्रातः 9 से सांय 6 बजे विशेष शिविरांे का आयोजन होगा।
                उन्हांेने बताया कि शिविरों में सभी टेलीफोन ऑपरेटर कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह ने बताया कि  भामाशाह डिजिटल परिवार योजना मंे प्रथम किश्त स्मार्ट फोन के लिए 500 रूपए दी जाएगी। इसके बाद 500 रूपए की दूसरी किश्त होगी, जो इंटरनेट के लिए होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए डाउनलोड करना होगा एप : पात्र भामाशाह परिवार के बैंक खातों में 500 रुपए की पहली किश्त जमा कराई जाएगी। परिवार अपने स्मार्ट फोन पर राज्य सरकार की मोबाइल एप, ई-मित्र, भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क, राज मेल में से कोई भी एप डाउनलोड कर स्मार्ट फोन रजिस्टर करेंगे। इसके बाद 500 रुपए की दूसरी किश्त भी बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी। 
सरकारी योजनाआंे का मिलेगा फायदा : दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में अनेक भामाशाह परिवार मोबाइल नहीं होने के कारण कई बार सरकार की ओर से किए जा रहे नवाचारों एवं विशेष प्रयासों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे मंे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के डिजिटल राजस्थान के विजन के तहत भामाशाह योजनांतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवर प्लेटफार्म तैयार कर आमजन के सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता व पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...