शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

यूनिट एवं सीनियर सिटीजन को फूड कूपन दिए जाएंगे


                बाड़मेर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित एकल यूनिट या सीनियर सिटीजन जो उचित मूल्य की दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे पात्र लाभार्थियों का सर्वे करके उन्हें फूड कूपन जारी किए जाएं।
                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त अंजू राजपाल ने इस संबंध में प्रदेश के जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे परिवारों एवं लाभार्थियों का सर्वे पूरा करके रिपोर्ट अविलम्ब भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित कुल 33,762 परिवार एकल यूनिट या सीनियर सिटीजन हैं और इस कारण वे खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने उचित मूल्य दुकान तक पहुंच नहीं पाते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिलों में पदस्थापित प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक फूड कूपन योजनान्तर्गत सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट मुख्यालय को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...