शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

लोकायुक्त सचिवालय मंे दर्ज प्रकरणांे पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश


लोकायुक्त सचिव एवं सहायक सचिव ने आमजन से प्राप्त किए परिवाद

                बाड़मेर, 16 फरवरी। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे लोकायुक्त सचिव उमाशंकर शर्मा एवं सहायक सचिव ने आमजन से परिवाद प्राप्त किए। साथ ही दर्ज प्रकरणांे पर प्रभारी कार्रवाई के निर्देश दिए।
                बाड़मेर सर्किट हाउस मंे लोकायुक्त सचिव उमाशंकर शर्मा एवं सहायक सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ लोकायुक्त सचिवालय मंे विचाराधीन प्रकरणांे के संबंध मंे विचार-विमर्श किया। उन्हांेने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत अन्य विभागीय अधिकारियांे को सचिवालय मंे दर्ज 17 प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने एवं सूचनाएं भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियांे के समक्ष आमजन की ओर से 20 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...