शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 20 फरवरी से


                बाडमेर, 16 फरवरी। राज्य सरकार की अभिनव योजना नया सवेरा के तहत डोडा पोस्त व्यवसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए आठ दिवसीय नशामुक्ति शिविरांे का आयोजन 20 फरवरी से चिकित्सा संस्थानांे मंे किया जाएगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को सेड़वा, चौहटन, भाडखा, 5 मार्च को धनाउ, सोनड़ी, कानासर, गिड़ा, 14 मार्च को बिशाला, कल्याणपुर, लीलसर, सवाउ पदमसिंह, 22 मार्च को भूणिया, खड़ीन, जिला अस्पताल, सरणू मंे नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन होगा। शिविरांे के दौरान फीजिशियन, सीफू से डोडा पोस्त के टीओटी प्राप्त चिकित्सक, मनोरोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। शिविर मंे आने वाले व्यवसनियांे को ओपीडी एवं इंडोर सेवाएं दी जाएगी। भर्ती योग्य मरीजांे केा भर्ती कर उनको दवाइयां, योगा, धार्मिक संगीत आदि के माध्यम से व्यवसनमुक्त किया जाएगा। विभाग की ओर से आवास,चाय, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इन शिविरांे के साथ-साथ कल्याणपुर एवं गिड़ा मंे उस क्षेत्र के मानसिक दिव्यांगांे का प्रमाणीकरण मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर स्थल पर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी वर्कर को शिविरांे का व्यापक प्रचार-प्रसार कर व्यवसनियों को नशा मुक्ति शिविर मंे भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...