सोमवार, 11 सितंबर 2017

विकास कार्याे की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करें : चौधरी

सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे बायतू भोपजी एवं लीलसर मंे होने वाले विकास कार्याें पर हुई चर्चा
                बाड़मेर, 11 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लीलसर मंे कराए जाने वाले विकास कार्याे की संबंधित विभाग प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करवाकर भिजवाएं। ताकि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुरूप उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, दूरसंचार, यायायात जैसी आधारभूत विकसित किए जाने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्याे का आंकलन कर विकास अधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बायतू भोपजी आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याे मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याे मंे लापरवाही पर संबंधित अधिकारियांे की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बायतू भोपजी मंे रिक्शों के जरिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विलेज डवलपमेंट प्लान मंे हस्तशिल्प एवं उद्यानिकी के कार्याें को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बायतू भोपजी मंे अंडरग्राडंड केबलिंग, टयूरिस्ट पैलेस विकसित करने एवं वाई फाई टावर लगाने समेत अन्य विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि बायतू भोपजी मंे दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 21 सितंबर को कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याे के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि लीलसर मंे 1245 परिवारांे का सर्वे कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सुराराम चौधरी, नरसिंगाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...