सोमवार, 11 सितंबर 2017

विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

              बाड़मेर, 11 सितंबर। प्रगतिरत विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, बजट घोषणा समेत अन्य विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगतिरत कार्याे को आगामी दस दिवस मंे पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रगतिरत कार्याे के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे जल संरक्षण के कार्याे को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याे के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को उच्च स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के तत्काल बाद कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...