गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

आधारभूत सुविधाआंे के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करें : जिला कलक्टर

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे जुटाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। भामाशाहांे एवं आमजन से सहयोग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाआंे मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वविवेक ,डीएफएमटी, गुरू गोलवलकर योजना के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्यालयांे मंे आईसीटी लैबांे की स्थापना के साथ प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि विद्यार्थियांे को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना मंे विद्युत कनेक्शन के लिए विद्यालयांे की सूची डिस्काम के संबंधित अभियंता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने क्षतिग्रस्त विद्यालयांे एवं खाली भवनांे की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्हांेने विद्यालयांे मंे नामांकित विद्यार्थियांे की सूचना की क्रास वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्माराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, महेश दादानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...