गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन को लेकर साइकिल रैली 8 दिसंबर को

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। वेदांता केयर्न आयल एंड गैस की ओर 24 दिसंबर को जयपुर मंे केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी।

                जयपुर मंे आयोजित होने वाली पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए दो साइकिलिस्ट 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मल्लीनाथ सर्किल पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, एनसीसी के आदर्श किशोर की अगुवाई मंे मल्लीनाथ सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल रैली मल्लीनाथ सर्किल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, विवेकानंद सर्किल, रेलवे स्टेशन से होते हुए वापिस महावीर टाउन हाल पहुंचेगी। इस दौरान अतिथियांे के संबोधन के साथ साइकिलिस्ट यात्रा के अनुभव साझा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...