गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 14 को

                बाडमेर, 07 दिसंबर। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, रीको, खादी बोर्ड, राज. वित्त निगम एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से रोजगार मेले के साथ 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आदर्श स्टेडियम बाडमेर में जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के ऑन लाईन आवेदन पत्रों में बारे में जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी आवेदन पत्र, बुनकर मुद्रा योजना एवं उद्यमियों के यूएएम आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा राज. खादी बोर्ड एवं राज वित्त निगम द्वारा ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...