मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017

टंकण परीक्षा भाषा विभाग जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर होगी

4 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कराने के निर्देश
                बाड़मेर, 03 अक्टूबर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पात्मक नियुक्ति के पश्चात् ली जाने वाली टंकण परीक्षा केवल कम्प्यूटर पर भाषा विभाग राजस्थान जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा गठित परीक्षा आयोजन समिति के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिए गए है।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में स्थित सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मृत राज्य सरकारी कर्मचारियों के आश्रित लिपिक ग्रेड द्वितीय (कनिष्ठ सहायक) जिन्होने निर्धारित टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, उनके केवल कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु संबंधित कर्मचारी से परीक्षा आवेदन पत्र पूर्ण करवाते हुए भाषा विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क पांच सौ रूपये के बैंक ड्राफ्ट सहित अपनी टिप्पणी के 4 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परीक्षा आयोजन समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार का यात्रा भता देय नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...