मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में लोक सुनवाई की जाएगी

                बाडमेर, 03 अक्टूबर। मानवाधिकारों के बेहतर संरक्षण और संवर्धन के लिए मामलों को शीध्र निपटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में दो दिन का शिविर, लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से संबंधित वे व्यक्ति जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक सी, जीपीओ काम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली 110023 को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा अपनी शिकायते भेज सकते है। शिकायतों को ई मेल jrlawnhrc@nic.in या फैक्स नम्बर 011-24651334 पर भी भेजा जा सकता है। शिकायतकर्ता शिकायत में अपना मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आईडी लिखें ताकि उनसे सम्पर्क करना आसान हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...