बुधवार, 27 सितंबर 2017

उपखंड अधिकारी बाडमेर का माह अक्टूबर में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 27 सितंबर। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर का माह अक्टूबर में ग्राम पंचायतों के निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

                उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 3 अक्टूबर को कवास ग्राम पंचायत के भू अभिलेख निरीक्षण एवं पटवार मण्डल के रेकर्ड का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार 5 अक्टूबर प्रथम गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति बाडमेर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक, 10 अक्टूबर को रामसर का कुआ ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 17 अक्टूबर को राणीगांव भू अभिलेख निरीक्ष एवं पटवार मण्डल के रेकर्ड का निरीक्षण, 24 अक्टूबर को कुडला ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 27 अक्टूबर चतुर्थ शुक्रवार को बिशाला आगोर ग्राम पंचायत में विधायक एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा जन सुनवाई तथा 31 अक्टूबर को मारूडी ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...