सोमवार, 25 सितंबर 2017

आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश

                बाड़मेर, 25 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। 

                बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न योजनाआंे मंे दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इसी तरह टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने एवं संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया, डिस्काम के भेराराम जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...