बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर मंे 748 शिक्षकांे को मिलेगी नियुक्ति

                बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे तृतीय श्रेणी के 748 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान नव चयनित अभ्यर्थियांे को पंचायत समिति का आवंटन किया गया।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रथम स्तर के 230 एवं द्वितीय स्तर के 518 पदांे पर शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके तहत बालोतरा मंे 23, बाड़मेर मंे 99, बायतू 34, चौहटन 44,धनाउ 36, धोरीमन्ना 68, गडरारोड़ 35, गिड़ा 55, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 68 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसी तरह कल्याणपुर मंे 21, पाटोदी मंे 18, रामसर मंे 29, समदड़ी मंे 5, सेड़वा मंे 63, शिव मंे 33, सिणधरी मंे 65, सिवाना मंे 27 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। पंचायत समिति स्तर पर स्थापना समिति की बैठक के दौरान संबंधित शिक्षकांे को विद्यालयांे मंे नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि डूंगरदास खिंची उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...