बुधवार, 17 मई 2023

आईटीआई धनाऊ में प्लम्बर एवं सेड़वा में डोमेस्टिक पेन्टर व्यवसाय के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 17 मई। जिले के राजकीय आईटीआई बाडमेर, धनाऊ व सेड़वा में प्रवेश के लिए एससीवीटी व एनसीवीटी योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 15 मई, 2023 एवं अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 निर्धारित की गयी है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्ष संस्थान बाड़मेर के प्रवेश प्रभारी सूरज पंवार ने बताया कि आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 सितम्बर, 2022 को 14 वर्ष अथवा 14 वर्ष से अधिक हो, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से दिनांक 10 जुलाई, 2023 तक आनॅलाईन मय शुल्क आवेदन कर सकते हैं। एसबीटीटी योजनान्तर्गत आईटीआई, धनाऊ में प्लम्बर व्यवसाय एवं सेड़वा में डोमेस्टिक पेन्टर व्यवसाय के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट livelihoods.rajasthan.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...