बुधवार, 17 मई 2023

पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र 31 मई तक प्रस्तुत करने निर्देश

बाडमेर, 17 मई। निदेशालय, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, राजस्थान जयपुर से प्राप्त पेंशनर सूची अनुसार कोषालय बाड़मेर से पेंशन प्राप्त कर रहे 1436 राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा निर्धारित अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी अभी तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। ऐसे राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स जिन्होनें अभी तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 31 मई 2023 तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की छूट राज्य सरकार द्वारा दी गई है।

जिला कोषाधिकारी बाड़मेर जसराज चौहान ने बताया कि जिले के ऐसे राज्य पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जिन्होनें ने अभी तक जीवित प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है वे पूर्ण रूप से भरा हुआ एवं विनिर्दिष्ट प्राधिकारी से प्रमाणित निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र कोषालय व उपकोषालयों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर 31 मई 2023 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने का श्रम करे अन्यथा आगामी माह की पेंशन का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...