मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

मेले में पशुपालकों को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने के निर्देश

 श्री रामदेव पशुमेला नागौर

बाड़मेर, 08 फरवरी। श्री रामदेव पशुमेला नागौर में पशु क्रय करने हेतु जाने वाले बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालकों को राजस्थान से बाहर पशु ले जाने के लिए अपने साथ वांछित दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ ले जाने के लिए निर्देर्शित किया गया है।
विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागौर जिले में 16 फरवरी, 2022 तक श्री रामदेव पशु मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालक पशु क्रय करने हेतु मेले में जाते है। उन्होने मेले में पशु क्रय करने हेतु जाने वाले बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालकों को राजस्थान से बाहर पशु ले जाने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, काश्त (जमाबंदी) संबंधी पत्र एवं पशु को वध के लिए नहीं ले जाया जा रहा है, उसका उपयोग कृषि कार्य हेतु लेने संबंधी शपथ पत्र अपने साथ ले जाने हेतु निर्देशित किया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...