मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

सौर ऊर्जा पंप स्थापना हेतु 25 फरवरी तक पत्रावलियां जमा कराएं

 बाड़मेर, 08 फरवरी। आवेदित समस्त कृषकों से अनुदान पर सौर उर्जा पम्प स्थापना हेतु अपनी मूल आवेदन पत्रावली मय समस्त दस्तावेज 25 फरवरी, 2022 तक कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान बाड़मेर में जमा कराने को कहा गया है।

सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा संरक्षण एवं उद्यान महाभियान के तहत बाड़मेर जिले में कृषकों के सौर उर्जा पंप संयन्त्र अनुदान पर स्थापित किये जा रहे है। आवेदित समस्त कृषकों से अनुदान पर सौर उर्जा पम्प स्थापना हेतु आपनी मूल आवेदन पत्रावली मय समस्त दस्तावेज 25 फरवरी, 2022 तक जमा कराने को कहा गया है। उन्होने बताया कि मर्यादित अवधि तक मूल आवेदन पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित की वरियता को रोककर (होल्ड करते हुए) अग्रिम वरियता वाले कृषकों को लाभान्वित कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार युनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर आधारित कृषि उपकरण (चाप कटर, आटा चक्की, डिप फ्रिज, मिनि कोल्ड स्टोरेज बल्क, मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व विनोइक अथवा फल सब्जी सुखाने की मशीन आदि) संचालन परियोजना के तहत जिन कृषकों ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना में अनुदान पर सौर उर्जा पम्प संयंत्र स्थापित करवाये है तथा जिनकी पांच वर्ष की गारन्टी समाप्त हो चुकी है, ऐसे कृषक पात्र होंगे, उक्त कृषक 25 फरवरी, 2022 तक ऑफलाइन पत्रावलियां उद्यान कार्यालय में जमा करा देंवे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...