सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को

जिले में अग्रणी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा

जिले में उक्त प्रतियोगिता 9 से 11 तक, समन्वयक नियुक्त
बाड़मेर, 07 फरवरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 28 फरवरी, 2022 को जयपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा। जिलों में इनोवेशन पिचिंग, साइंस बुक सेशन, एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप, फेलोशिप कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले में अग्रणी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में उक्त प्रतियोगिता/कार्यक्रम 9 से 11 फरवरी, 2022 तक राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता-कम्प्यूटर प्रशान्त जोशी (मो.नं. 8003781633) को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राजकीय/निजी महाविद्यालय अपने प्रतिभागियों के उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में अपने संस्थान के नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए समन्वयक से सम्पर्क कर प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु निर्देशित करेंगे। प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.hte.rajasthan.gov.in/ college/gpcbarmer पर प्राप्त की जा सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...