मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

विधानसभा सत्र हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 08 फरवरी। 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों इत्यादि का त्वरित प्रतिउत्तर भिजवाने तथा सूचनाओं के आदान प्रदान संबंधी कार्य हेतु राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि 15 वीं विधानसभा का सप्तम सत्र 09 फरवरी,2022 से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे उक्त कार्य के साथ साथ विधानसभा सत्र के संबंध मे भी कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य हेतु सन्देश एवं सूचनाओं तथा उस पर की गई कार्यवाही इन्द्राज के लिए एक पृथक पंजिका का संधारण करेंगे, जिसमें उक्त कार्य से संबंधित प्राप्त सूचनाओं एवं उस पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से अंकन किया जाएगा तथा वस्तुस्थिति से प्रतिदिन एवं समय समय पर प्रभारी विधानसभा सत्र प्रकोष्ठ सामान्य शाखा को अवगत करायेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...