मंगलवार, 25 जनवरी 2022

आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

 गणतंत्र दिवस आज

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले मंे बुधवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय समारोह में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल होंगे। इसके पश्चात् माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान करेंगे। इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् बींजाराम और उनके साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का आकर्षण अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां भादरेश एवं मोती खां द्वारा प्रस्तुत लोक गीत एवं देशभक्ति गीत होगा। इसी कड़ी में स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद विरासत लोक कला संस्थान भादरेश द्वारा डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना जागरूकता से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
बुधवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गणतन्त्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के दौरान कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था के साथ कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...