सोमवार, 24 जनवरी 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

बाड़मेर, 24 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रा.बा.उ.प्रा.वि. फोगेरा एवं रा.बा.उ.मा.वि. चौहटन में ‘‘मेरे सपने, मेरी उड़ान’’ विषय पर लगभग 150 शब्दो पर लेखन प्रतियोगिता एवं ‘‘किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण’’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का दो श्रेणियों 10-14 आयुवर्ग एवं 14-18 आयु तक की किशोरी बालिकाओं द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करते हुए आयोजित की गई।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन पश्चात विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में तीन श्रेष्ठ में बालिकाओं का चयन किया गया जिन्हे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2022 को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि विभाग की 47 ग्राम पंचायतों की साथिनों द्वारा स्थानीय राजपुरोहित सभा भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा रा.बा.उ.प्रा.वि. फोगेरा एवं रा.बा.उ.मा.वि. चौहटन में दो श्रेणियों 10-14 आयु वर्ग एवं 14-18 आयु वर्ग तक की किशोरी बालिकाओं द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करते हुए लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बालिका) फोगेरा में कुमारी रविनाकंवर कक्षा 8 ने प्रथम स्थान तथा कुमारी सोनू कक्षा 6 ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी जसुकंवर कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहटन के प्रधानाचार्य अनोपाराम सोनी के निर्देशन एवं विकास सिंह जिला समन्वयक के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2022 को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...