सोमवार, 8 नवंबर 2021

विधायक जैन ने रावतसर शिविर का किया निरीक्षण

 बाड़मेर, 08 नवम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की रावतसर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोजन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित किया जाए। उन्होेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी आमजन को करवाएं तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही आवेदन लिये जाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए। शिविर के दौरान विधायक जैन ने विद्युत मीटर, नवीन जोब कार्ड, शौचालय स्वीकृतियां, इत्यादि का लाभार्थियों को वितरण किया। इस दौरान प्रधान जेठी देवी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...