सोमवार, 8 नवंबर 2021

ग्राम पंचायत रामदेवरा के भवन हेतु भामाशाह ने की भूमि दान की घोषणा

बाड़मेर, 08 नवम्बर। नवसृजित ग्राम पंचायत रामदेवरा के ग्राम पंचायत भवन हेतु भामाशाह अर्जुनसिंह द्वारा भूमि दान की घोषणा की गई है। जल्द ही आमजन को ग्राम पंचायत रामदेवरा के लिए भवन का निर्माण होने पर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि नये ग्राम पंचायत रामदेवरा के भवन के लिए काफी समय से भमि उपलब्ध नहीं हो रही थी, जिससे आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान प्रशासन की अपील एवं समझाईश के बाद गांव के भामाशाह अर्जुनसिंह द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत रामदेवरा के लिए ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि दान की घोषणा की गई। भामाशाह द्वारा ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने पर शिविर प्रभारी वीरमाराम द्वारा शिविर में ही उनका बहुमान एवं प्रशंसा की गई। उन्होने बताया कि अब भामाशाह द्वारा भूमि दान करने पर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त जल्द ही आमजन को भवन का निर्माण होने पर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...