सोमवार, 8 नवंबर 2021

अंतर कंवर को मिला आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को रावतसर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 60 वर्षीय भूमिहीन वृद्धा महिला अंतर कंवर को आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा जारी कर विधायक मेवाराम जैन के हाथों शिविर के दौरान ही वितरित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि रावतसर निवासी अंतर कंवर पत्नी स्व. रणवीरसिंह ने शिविर में उपस्थित होकर बताया कि वे 40 वर्षो से ग्राम पंचायत रावतसर में निवासरत है तथा उनका परिवार भूमिहीन है। उन्होने ग्राम रावतसर में आबादी भूमि का पट्टा दिलवाने का अनुरोध किया जिस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर मौके पर ही आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा जारी कर विधायक जैन के हाथों शिविर में ही वितरित किया गया। इस दौरान प्रधान जेठीदेवी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...