शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

विद्युतिकरण से वंचितों के लिए वरदान बना शिविर

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। ग्राम पंचायत बायतू भीमजी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर दूर दराज एवं मरूस्थलीय क्षेत्र के विद्युतिकरण से वंचित परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ।
शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि बायतू भीमजी में आयोजित शिविर के दौरान बालाराम पुत्र धर्माराम, दौलाराम पुत्र भूराराम, मुकनाराम पुत्र धर्माराम एवं पुरखाराम ठाकराराम ने उपस्थित होकर अवगत कराया कि उनके परिवार लम्बे समय से विद्युतिकरण से वंचित है तथा अंधेरे में जीवन व्यतित कर रहे है। साथ ही उनके बच्चों के अध्ययन में भी बाधाएं आ रही है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा डिस्कॉम के अधिकारियों को तुरन्त विद्युत कनेक्शन करने के आदेश दिए गए। जिस पर उक्त चारों से विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा इन्हें जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...