शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

सोमवार से नगर परिषद की बजाय वार्डों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में वार्डवार शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अब नगर परिषद ऑफिस की जगह वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि 11 अक्टूबर को वार्ड सं0 13 व 14 के लिए गंगा बाई स्कूल के पास जटियों का पुराना वास में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 12 अक्टूबर को वार्ड सं0 15 व 16 के लिए ओबीसी बैंक के सामने हमीरपुरा, 14 अक्टूबर को वार्ड सं0 27 व 28 के लिए माणक हॉस्पीटल के पास कल्याणपुरा, 18 अक्टूबर को वार्ड सं0 29 व 30 के लिए खत्रियों का नोहरा नरगासर के पास, 20 अक्टूबर को वार्ड सं0 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुरा, 21 अक्टूबर को वार्ड सं0 33 व 34 के लिए माहेश्वरी ढाटी चौक कब्रिस्तान के पास, 22 अक्टूबर को वार्ड सं0 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक, 25 अक्टूबर के लिए वार्ड सं0 50 व 51 के लिए भंवरलाल दर्जी की प्याऊ रॉय कालोनी, 26 अक्टूबर को वार्ड सं0 52, 53 व 54 के लिए सागराराम दर्जी के घर के पास सरदारपुरा, 27 अक्टूबर को वार्ड सं0 36व 42 के लिए तेलियों का नोहरा इन्द्रा कालोनी, 28 अक्टूबर को वार्ड सं0 2 व 3 के लिए लक्ष्मण प्याऊ पनघट रोड तथा 29 अक्टूबर को वार्ड सं0 4 व 5 के लिए पादर मौहल्ला धर्मशाला में शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 1 नवम्बर को वार्ड सं0 6 व 7 के लिए मेघवालों को तला मेघवालों का वास, 2 नवम्बर को वार्ड सं0 8 व 9 के लिए ढाणी जैन मंदिर चौक ढाणी बाजार, 9 नवम्बर को वार्ड सं0 11 व 12 के लिए राम चौक जैन न्याति नोहरे के सामने की गली, 10 नवम्बर को वार्ड सं0 26, 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम फायर आफिस, 11 नवम्बर को वार्ड सं0 43 व 44 के लिए पूर्व पार्षद बलवीर माली की आफिस के पास इन्द्रा कालोनी, 12 नवम्बर को वार्ड सं0 45 व 46 के लिए संस्कृत स्कूल के पास इन्द्रा नगर, 15 नवम्बर को वार्ड सं0 39, 40 व 41 के लिए सामुदायिक सभा भवन 80 फीट रोड़ महावीर नगर, 16 नवम्बर को वार्ड सं0 47 व 48 के लिए दृष्टि डेजर्ट की गली आफिसर कालोनी, 17 नवम्बर को वार्ड सं0 18 व 19 के लिए सामुदायिक सभा भवन वार्ड 19 मिश्रीमल जैलिया के घर के पास शास्त्री नगर, 18 नवम्बर को वार्ड सं0 20 व 23 के लिए हनुमानजी के मंदिर के पास शास्त्री नगर, 23 नवम्बर को 21 व 22 के लिए राप्रावि जोगियों की दड़ी, 24 नवम्बर को वार्ड सं0 24 व 25 के लिए पुराना तनसिंह गैरेज के पास गांधी नगर, 25 नवम्बर को वार्ड सं0 1 व 55 के लिए रेल्वे कुआ नं0 3 स्कूल के पास, 26 नवम्बर को वार्ड सं0 17 के लिए वाईस कोचिंग फ्युचर लिंक स्कूल की गली जटियों का नया वास तथा 29 नवम्बर को वार्ड सं0 10 के लिए जैन मंदिर के पास गडरा चौराहा पर शिविर आयोजित किया जाएगा।
पूनिया ने बताया कि उक्त शिविरों में नगर पालिका अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंअन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियतन, रूपान्तरण एवं नामान्तरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी शिविरों में आमजन के कार्य किये जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...