शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन 20 अक्टूबर तक

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं 20 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 12वीं में नियमित अध्ययन न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं जो वर्तमान में उच्च शिक्षा में अध्यनरत है, योजना के लिए पात्र होगी। उन्होने बताया कि यह योजना अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने वाली एक नवाचारी एवं महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिसके आवेदन ऑनलाईन भरे जाने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर, 2021 निर्धारित है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...