शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

गृह रक्षा स्वयंसेवक भी चिरंजीवी योजना के पात्र

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का वित्त (नियम) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा एवं राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेन्सी ने पात्र माना है, जिसके फलस्वरूप अब गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवक निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल एवं समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान जयपुर के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का वित्त (नियम) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा एवं राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेन्सी ने पात्र माना है, जिसके फलस्वरूप अब गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवक निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि सभी गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को अपनी एसएसओ आईडी या नजदीकी ई मित्र से निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराकर पंजीयन की छाया प्रति 10 अक्टूबर तक कार्यालय में प्रस्तुत करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...