शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

जीवाराम बन गया जीयाराम

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पायला कला ब्लॉक के दरगुडा में आयोजित शिविर जीयाराम के लिए जीवनदायी रहा।
शिविर प्रभारी विरमाराम ने बताया कि दरगुडा में आयोजित शिविर के दौरान जीयाराम ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उसका राजस्व रेकर्ड में नाम जीवाराम दर्ज है, जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा आवेदन पत्र की जॉच उपरान्त हाथो हाथ नाम शुद्धिकरण का आदेश जारी किया जाकर नामान्तरकरण दर्ज किया गया। अब केम्प के दौरान मौके पर ही जीवाराम के स्थान पर नाम शुद्धिकरण किया जाकर जीयाराम दर्ज किया गया। इस पर जीयाराम ने प्रशासन का आभार व्यक्त कर कहा कि आज मेरा काम हो गया है, मैं बहुत खुश हॅू।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...