शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

29 सॉइल हेल्थ कार्ड बताएंगे मिट्टी की सेहत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा जनता के हित में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है। शुक्रवार को पंचायत समिति पायला कलां की ग्राम पंचायत दरगुड़ा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग सिणधरी द्वारा क्षेत्र के किसानों के खेतों से लिये गये मृदा नमूनों का परीक्षण करवाकर शिविर के दौरान लगभग 29 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
उपखण्ड अधिकारी सिणधरी एवं शिविर प्रभारी विरमाराम ने बताया कि शुक्रवार को पायला कला पंचायत समिति की ग्रा पंचायत दरगुडा में आयोजित शिविर के दौरान कृषक डायाराम पुत्र भीखाराम कलबी निवासी ठावों की ढाणी एवं पहलादराम पुत्र खेताराम कलबी निवासी ठावों की ढाणी तथा क्षेत्र के लगभग 29 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये, जिससे किसानों को उनके खेतों के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सकी है तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाये अनुसार खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों को अपने खेतों में अनावश्यक मात्रा में खाद एवं उर्वरक नहीं देना पडे़गा और अनावश्यक खर्चे की भी बचत होगी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी से किसानों ने माना कि अब अच्छी उपज में बढोतरी की जा सकेगी, उत्तम गुणवता की फसल उपज से अच्छी आमदनी होगी। साथ ही क्षेत्र के अन्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी मिलने पर समस्त किसानों के चेहरे खिल उठे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...