गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

सोलह साल बाद मिला खातेदारी हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले के कल्याणपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर वरदान साबित हुआ।
    हुआ यूं की शिविर के दौरान सदीक खां व श्रीमति धमु ने शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को अपनी जमीन का 16 साल से खातेदारी हक नहीं मिलने के संबंध में अवगत करवाया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल तहसीलदार शैतानसिंह चौहान को इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए कहा गया। तहसीलदार के द्वारा संबंधित पटवारी एवं कार्मिकों को निर्देशित करने के कारण शिविर के दौरान ही सदीक खां व श्रीमती धमु को 16 साल बाद खातेदारी हक प्रदान किया गया एवं दोनों की आपसी सहमति से इनकी जमीन का बंटवारा किया गया। इस प्रकार आमजन से जुड़े कार्यों को कैंप स्थल पर ही पूर्ण किए जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा इस अभियान की सराहना की गई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...