गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बाडमेर जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार विनियम 2016 अनुसार कार्य करने हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाएगा। उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति जो नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तो के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्र में 11 नवम्बर, 2021 सायं 4 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय बाड़मेर में आवेदन कर सकते है। आधार नामांकन केन्द्रों की सूची, पात्रता, अन्य शर्ते एवं चिन्हित सरकारी कार्यालयों की सूची जिले की वेबसाइट ूूूण्इंतउमतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।
-0-

1 टिप्पणी:

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...