गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

विधवा सुगनी को मिला पट्टा एवं पेंशन का दोहरा लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। शिव उपखण्ड की राजडाल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान में भूमिहीन एवं विधवा सुगनी देवी को आबादी भूमि का पट्टा एवं पेंशन का पीपीओ जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि सुगनी देवी के पति की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी, तब से सुगनी देवी को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। प्री केम्प के दौरान सरपंच ने सुगनी देवी के परिवार से सम्पर्क कर भूमि के पट्टे हेतु आवेदन भरवाकर प्राप्त किया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा राज्य सरकार के नियमानुसार उक्त महिला को पट्टा जारी करने की कार्यवाही पूर्ण की गई। गुरूवार को राजडाल शिविर के दौरान शिविर प्रभारी महावीरसिंह जोधा ने सुगनी देवी को जब पट्टा सुपुर्द किया तो विधवा सुगनी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिविर प्रभारी ने सुगनी देवी को पूछा कि आपको पेंशन मिल रही है तो सुगनी देवी ने कहा नहीं, इस पर शिविर प्रभारी ने तत्काल विकास अधिकारी धनदान देथा को निर्देशित किया कि इन्हें पीपीओ जारी करने की कार्यवाही की जाए। इस पर विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में कागजात तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी ने आवश्यक कागजात पूर्ण कर हाथो हाथ ई मित्र से ऑनलाईन करवाकर पीपीओ जारी करवाया तथा शिविर के दौरान ही शिविर प्रभारी के हाथों सुगनी देवी को पीपीओ सुपुर्द किया। आवासीय पट्टा एवं पेंशन का पीपीओ प्राप्त कर सुगनी देवी ने कहा कि आज मेरे दो दो काम हुए, मेरा परिवार बहुत खुश है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...