गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

जिला प्रमुख ने किया बायतु चिमनजी शिविर का निरीक्षण

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु चिमनजी में आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त अन्तिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होने इस दौरान लाभार्थियों को पट्टे, पालनहार योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र, आवास स्वीकृतियां इत्यादि का वितरण किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया, सरपंच गोमाराम, तहसीलदार इमरान खान समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...