गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान बन रहा व्यापक, पचास हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन

मुख्यमंत्री ने की अभियान की वर्चुअल समीक्षा

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान अब व्यापक रूप ले रहा है। अभियान में बुधवार तक कुल 53,365 लोगों ने विभिन्न कार्यों के लिए पंजीयन कराया।
     दूसरी तरफ गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से आरंभ इस अभियान की अब तक की प्रगति की गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य हुआ है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में दोनों नगर परिषदो द्वारा वार्डवाइज शिविर आयोजित किए जा रहें है तथा अब तक 973 पट्टे जारी किए गए हैं। दोनों नगर परिषदों में लोगो को अधिक संख्या में पट्टों के लिए डोर टू डोर सर्वे करवाया जाकर आवेदन कराया जाएगा एवं इसमें पार्षदों की सहभागिता ली जाएगी। इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा मौजूद रहे।
वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार, 22 अक्टूबर को 13 तथा शनिवार 23 अक्टूबर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 22 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 35 व 49  के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक पर शिविर आयोजित होगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 20 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 137 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 11684 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़द्धिकरण के 13280 प्रकरण, आपसी सहमति से 1436 खातों का विभाजन, 424 रास्ते के प्रकरण, 12 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 406 प्रकरण, 13163 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 10802 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 53365 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
  जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 11684 नवीन जॉबकार्ड जारी, 5000 आवासीय पट्टे जारी, 184 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1582 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 127 विद्युत सप्लाई व्यवधान का दुरस्तीकरण, मुख्यमंत्री वृद्ध जन सम्मान पेंशन योजना के 715 प्रकरण, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 87 प्रकरण, पालनहार योजना के 294 प्रकरण, 44 पूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरण, 4099 आधार सीडिंग, 131 नवीन जन आधार नामांकन, 689 जन आधार कार्डो का वितरण, 1361 छात्रवृति प्रकरण, 515 रोडवेज पास सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 22 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिशाला, बाड़मेर ग्रामीण में धन्ने का तला, पाटोदी में रिछोली, कल्याणपुर में रोडवाकला, गिड़ा मे निम्बा की ढाणी, धोरीमना में आलमसर खुर्द, आडेल में धोलानाड़ा, रामसर में चाड़ी, फागलिया में गिड़ा, शिव में बलाई, पायला कला में पायला खुर्द, सिवाना में थापन तथा चौहटन में ढोक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बालोतरा में आकडली बक्सीराम, कल्याणपुर में डोली कला, बायतु में चौखला, गडरारोड में दूधोड़ा, आडेल में भाम्भू नगर, सेड़वा में सिंहार, समदडी में कोटडी तथा धनाऊ में मीठे को तला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में शुक्रवार 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...