गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

सोवली को मिला जॉब कार्ड और 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले की पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया।
आमजन से जुड़े परिवादो की सुनवाई के दौरान विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा को प्रार्थी सोवली ने बताया कि उसे नरेगा में मजदूरी करने के लिए जॉब कार्ड की जरूरत है। विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के दौरान ही सोवली को जॉब कार्ड जारी किया गया।
इसी तरह सोवली ने शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को बताया कि उसके चार बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार तहसीलदार शैतान सिंह चौहान द्वारा सोवली के 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आज्ञा पत्र जारी किए गए एवं उसके अनुसार सोवली के 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सोवली की समस्याओं का प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत हाथों-हाथ निस्तारण होने पर उसने खुशी का इजहार किया और प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...