सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

हनीफों के लिए शिविर बना हर्षदायी, वर्षो बाद जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान बाड़मेर पंचायत समिति के सरनू पनजी निवासी हनीफों पत्नि स्व. रमजान खान तेली के लिए वरदान बना। उसके द्वारा आबादी भूमि के पट्टे के आवेदन पर सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही कर पट्टा जारी किया गया। साथ ही

रमजान खां तेली जन्म से ही ग्राम पंचायत सरनू पनजी की आबादी भूमि में निवासरत था, इसके परिवार में पत्नि, दो लड़के व तीन लड़कियां है। रमजान का देहांत गत वर्ष हो जाने के उपरांत हनीफों पर घर व बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई। वह विधवा होने क साथ गरीब परिवार से भी है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान के बारे में हनीफों को पता चला कि इस शिविर में जन कल्याणकारी येाजनाओं से वंचित रहे परिवारों को हाथो-हाथ लाभ दिया जाता है। हनीफों ने आबादी भूमि में पट्टे के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन किया। ग्राम पंचायत द्वारा सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही कर हनीफों को पट्टा जारी किया गया। आबादी भूमि में पट्टा जारी होने पर हनीफों ने खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार की प्रशासन गांवों के संग अभियान का आभार जताया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...