सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

प्रशासन शहरों के संग का पर्यवेक्षक राजपुरोहित ने किया निरीक्षण

अधिकतम लोगो को अधिकतम राहत पहुंचाने की हिदायत

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग 2021 के कार्यों की समीक्षा एवं बाधाओं को दुर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संभागवार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक श्याम सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को नगर परिषद बाड़मेर एवं नगर विकास न्यास कार्यालय में संचालित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होनें नगर परिषद बाड़मेर में संचालित शिविर के संबंध में आयुक्त दलीप पूनियां एवं उपस्थित स्टाफ से चर्चा कर अभियान में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा अभियान के संबंध में आ रही परेशानियों के संबंध में चर्चा कर निराकरण हेतु राज्य सरकार को भेजने हेतु नोट तैयार किया। इसके बाद उन्होनें तिलक बस स्टैण्ड  पर संचालित इन्दिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने यहां भोजन करने आए लाभार्थियों से भोजन की गुणवता एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें बिमारी के मौसम के मद्देनजर सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होनें इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनके अधिक से अधिक लाभार्थियों को कैसे जोड़ा जा सकता है इसके संबंध में सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया। उन्होनें नगर विकास न्यास बाड़मेर सचिव शैलेस सुराणा सेे नगर परिषद और नगर विकास न्यास के विभिन्न खसरों की भूमि की सीमाबन्दी और आपसी हस्तान्तरण बाबत् विस्तार से चर्चा की। उन्होने इस संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु से भी मिलकर वार्ता की।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...