सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

प्रशासन गाँवो में पहुँचा तो चहकने लगी चिड़िया

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। जिले के सिवाना उपखंड के ग्राम पंचायत महिलावास में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 की छात्रा चिडिया को निःशक्तजन पेंशन, छात्रवृति योजना एवं रोडवेज निःशुल्क यात्रा पास जारी कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि चिडिया ने शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया कि वह निशक्तजन की श्रेणी में होते हुए भी किसी सरकारी योजना से लाभान्वित नहीं है। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं राज्य पथ परिवहन निगम से वस्तुस्थिति की जांच करवाकर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर प्रार्थी को निःशक्तजन पेंशन, छात्रवृति योजना एवं रोडवेज निःशुल्क यात्रा पास जारी कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...