सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मौसमी बिमारियों से बढ़ी ओपीडी के दौरान मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाएं परखी

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। जिले मे मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के उपरांत राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार सांय औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने  निरीक्षण के दौरान चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। उन्होनें नव निर्मित एनआईसीयू यूनिट का निरीक्षण कर तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होनें कहा कि एनआईसीयू जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसे जल्द ही लोकार्पण करवाकर शुरू किया जाएगा। उन्होनें इस दौरान शिशु वार्ड में जाकर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
आमजन से अपील
जिला कलक्टर लोक बंधु ने आमजन से अपील की है कि मौसमी बिमारियों के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एक जगह पानी इकट्ठा न रहने दे। साथ ही अन्य एहतियाती उपाए अपनाए।  
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...