सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

प्रशासन शहरों के संग, अभियान के दौरान यूआईटी भूमि सर्वे कर जारी करेंगी पट्टे

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा बीदासर, बाड़मेर आगौर, बाड़मेर शहर एवं बाड़मेर गादान के खसरों की भूमि का सर्वे करवाते हुए अभियान के दौरान पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

नगर विकास न्यास बाड़मेर सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि राजस्व ग्राम बीदासर में खसरा संख्या 1332, बाड़ेर आगोर में बलदेव नगर विस्तार के खसरा संख्या 974, 978 से 980, 984, 989, 1000, 1002 से 1004, 1006 से 1007, 1010, 1018, 1025, 1027, 1129 से 1130, 1135, 1156 एवं 1157, बाड़मेर शहर में बाबा रामदेव नगर एवं विष्णु कॉलोनी में खसरा संख्या 1667 से 1669, 1671, 1679, 1681, 1690 से 1698, बाड़मेर गादान में शिव नगर के खसरा संख्या 2105, 2095 से 2097 तथा गोगाजी की खेजडी मंदिर के पास, सफेद आकडा रोड के खसरा संख्या 2129 की भूमि का सर्वे करवाते हुए अभियान के दौरान पट्टे जारी किए जाएंगे। उन्होनें बताया कि उक्त खसरा नम्बर की भमि के भूखण्डों के पट्टा विलेख प्राप्त करने हेतु नगर विकास न्यास कार्यालय बाड़मेर में ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...