सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

आमजन की समस्याओं का मौके पर हो रहा निस्तारण, 131 पट्टे वितरित आज 11 पंचायतो में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार 5 एवं 6 अक्टूबर को 11-11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।
 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 2 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। अब तक राजस्व विभाग के अन्तर्गत अभिलेख/खातो के शुद्धिकरण का 1 प्रकरण, सीमाज्ञान के 13, जाति/मूल निवास/हैशियत इत्यादि 58 विभिन्न प्रमाण पत्र, सहमति से पैतृक भूमि के लंबित वाद निस्तारण के 16 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार 254 जॉबकार्ड, 193 नरेगा श्रमिकों का खाता संख्या अपडेट, 131 पट्टे, 72 जन्म प्रमाण पत्र, 12 मृत्यु प्रमाण पत्र, 15 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 9 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 60 मृदा स्वास्थय कार्ड विरतण, 10 इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण, 20 राशन कार्ड-आधार सीडिंग प्रकरणों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर - 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 5 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में हाजाण्यिों की ढ़ाणी, बालोतरा में किटनोद, पाटोदी में बागावास, धोरीमन्ना में लूखू, आडेल में आडेल, रामसर में भाचभर, सेड़वा में बामड़ला डेर, शिव में नागडदा, पायला कलां में आमलियाना, समदड़ी में रानीदेशी पुरा तथा धनाऊ में एकलिया धोरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
कल के शिविर -
 इसी प्रकार बुधवार 6 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सूरा, पाटोदी में साजियानी पदमसिंह, कल्याणपुर में गंगावास, धोरीमन्ना में आदर्श लूखू, आडेल में खारड़ी बेरी, रामसर में सुवाड़ा, फागलिया में पांचरला, शिव में मौखाब, पायलाकलां में तालाबणियों की ढाणी, सिवाना में मवड़ी तथा चौहटन में मते का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...