शुक्रवार, 21 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा

बाड़मेर, 21 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु में संचालित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया तथा चिकित्सकों से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां करने के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों का समय पर इलाज हो एवं कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी प्लानिंग से तैयारी करें ताकि समय पर कार्य पूरा किया जा सके। उन्होनें विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक मरीज से मिलकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों से चिकित्सकों की सलाह अनुसार उपचार लेने तथा सकारात्क रहने की सलाह दी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...