शुक्रवार, 21 मई 2021

गांव-गांव पहुंचे सेक्टर अधिकारी, डोर-टू-डोर सर्वे की पड़ताल

जिला कलक्टर के निर्देशन में हुआ भौतिक सत्यापन

बाड़मेर, 21 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने, संभावित कोविड संक्रमितो को चिन्हित करने एवं उन्हे प्रारम्भिक लक्षणों पर ही बेहतर चिकित्सकीय उपचार देने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण की पड़ताल के लिए शुक्रवार को सेक्टर अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।
जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन कार्य का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का भौतिक सत्यापन किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो जैसे डोर-टू-डोर सर्वे के तीसरे चरण, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चैक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ये अधिकारी पहुंचे घर-घरे
शुक्रवार को क्षेत्रीय वन संरक्षक संजय भादू ने ग्राम पंचायत बालेरा, जूना पतरासर एवं आटी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा की। भूमी अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने सेड़वा पंचायत समिति के राहिल्ला में होम क्वारेंटाईन की पालना तथा सोनाडी में ग्राम स्तरीय कमेटी की बैठक लेकर उनके कार्यो की समीक्षा की। इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने गुडामालानी में डोर-टू-डोर सर्वे के तीसरे चरण का निरीक्षण किया। वहीं सिवाणा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गोलिया ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर उनके कार्यो की समीक्षा की। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.आर.गर्ग ने ग्राम पंचायत सिलोर, समदडी विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी ने अजीत एवं छियाली, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा ने गूंगा एवं आरंग ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...